
जिले में दो अपराधियों की ढाई करोड़ की संपत्ति को किया गया कुर्क
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सोनौली थाना क्षेत्र के दो शातिर अपराधी इरफान और उसके भाई आमिर खान की अवैध संपत्ति रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने कुर्क कर दिया।जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जा रही है।दरअसल सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले इन दोनों भाइयों ने ड्रग्स तस्करी समेत तमाम संगीन अपराधों में लिप्त रहकर यह अकूत संपत्ति अर्जित की थी। जिसके अनुपालन में रविवार को उप जिलाधिकारी नौतनवा, नायब तहसीलदार नौतनवा मय राजस्व टीम, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही डुगडुगी बजवाकर एवं प्रसारण कराकर कराई गयी। एसडीएम नौतनवा ने बताया कि कुर्क सम्पत्ति कुल करीब ढाई करोड़ रुपए की है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा